Ranji Trophy 2022: बिहार का एक खिलाड़ी ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ही बना दिया World Record, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

0 114

रणजी ट्रॉफी 22 (Ranji Trophy 2022) में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. क्रिकेट में कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिसे जानकर हैरानी होती है.

ऐसा ही कुछ बिहार और मिजोरम के बीच मैच के दौरान हुआ. दरअसल बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में इतिहास रच दिया और तिहरा शतक जड़ दिया.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक जमाने वाले वो भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बिहार के मोतिहारी से ताल्लुक रखने वाले साकिबुल ने 405 गेंदों में 341 रन बनाए जिसमें 56 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

बता दें कि रणजी ट्रॉफी में डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले मध्यप्रेदश के एआर रोहेरा के नाम था, उन्होंने इंदौर के लिए डेब्यू करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 267 रन की पारी खेली थी.

इस मामले में तीसरे नंबर पर एए माजुमदार के नाम हैं. माजुमदार ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्वलास मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी.

वहीं, अफगानिस्तान के बाहेर ने अपने फर्स्ट क्वलास डेब्यू मैच में स्पीन घर रिजन की ओर से खेलते हुए अमो रिजन के खिलाफ नाबाद 256 रन बनाए थे.

बाहेर ने यह कारनामा साल 2017-18 में किया था. इसके साथ-साथ अरसलान खान ने पिछले रणजी सीजन में चंढीगढ़ के लिए डेब्यू करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 233 रनों की पारी खेली थी.

साकिबुल गनी (Sakibul Gani) की ऐतिहासिक पारी का वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर बिहार के इस लाल की बल्लेबाजी की भरपूर तारीफ हो रही है.

फैन्स जमकर उनकी बल्लेबाजी पर कमेंट कर रहे हैं. अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान साकिबुल गनी ने बाबुल कुमार के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 538 रन की साझेदारी की, जो फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट चौथे विकेट के लिए की गई बड़ी साझेदारियों में से एक है.

साकिबुल ने अबतक 14 लिस्ट ए मैचों में कुल 377 रन बनाए हैं इसके अलावा वो टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. साकिबुल ने अबतक 11 टी-20 मैचों में 192 रन बनाए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.