Weather Update: तपती धूप और चिलचिलाने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली सहित कई राज्यों में बरसेंगे बादल; पढ़िए IMD की चेतावनी
देशभर में गर्मी से टेंपरेचर का टॉर्चर शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिन में झुलसाने वाली धूप से लोग परेशान हैं।
अप्रैल महीने का अभी दूसरा सप्ताह जहां शुरू ही हुआ है वहीं इस बढ़ती गर्मी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार आने वाले समय में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है।
मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों के लिए हीटवेब की भी चेतावनी दी है। इस बीच IMD ने राहत की खबर देते हुए मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है कि आज यानी 8 अप्रैल को बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। साथ ही तापमान भी थोड़ा बढ़ेगा। 13 से 15 अप्रैल के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।