कब है धनतेरस 22 या 23 को, यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त

धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि में मनाया जाता है. इस साल धनतेरस के लिए त्रयोदशी तिथि 22 और 23 अक्टूबर दोनों ही दिन है. ऐसे में जानिए कि धनतेरस कब मनाना अच्छा रहेगा.

0 173

धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. साल 2022 में धनतेरस की तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है.

दरअसल इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 22 अक्टूबर, शनिवार को शाम 06 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर होगी. ऐसे में धनतेरस की सही तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में जानते हैं कि इस धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर में से किस दिन मनाना ज्याद अच्छा रहेगा.

धनतेरस कब है 22 या 23 अक्टूबर को
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, धनतेरस की पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल होता है. इस दिन स्थिर लग्न में पूजा की जाती है. मान्यता है स्थिर लग्न में धनतेरस की पूजा करने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो धनतेरस पर स्थिर लग्न वृषभ होता है. ऐसे में धनतेरस का पर्व त्रयोदशी तिथि, प्रदोष काल और स्थिर लग्न में मनाना ज्यादा अच्छा है. आगे जानते हैं धनतेरस के लिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में.

धनतेरस शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर, 2022
त्रयोदशी तिथि शुरू – 22 अक्टूबर 2022 को शाम 06:02 बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06:03 बजे
प्रदोष काल – 05:45 पी एम से 08:17 पी एम
वृषभ काल – 07:01 पी एम से 08:56 पी एम
धनतेरस पूजा मुहूर्त – 07:01 पी एम से 08:17 पी एम

धनतेरस 2022 खरीदी शुभ मुहूर्त

धनतेरस के लिए खरीदारी 22 और 23 अक्टूबर दोनों ही दिन कर सकते हैं. धनतेरस की खरीदारी त्रयोदशी तिथि में करना सबसे उपयुक्त और शुभ माना जाता है. ऐसे में त्रयोदशी तिथि का ध्यान रखते हुए 22 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 13 मिनट से बाद और 23 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 45 मिनट से पहले खरीदारी करना शुभ रहेगा. धनतेरस की खरीदारी के लिए शनिवार को लोहे की वस्तुएं ना खरीदें, क्योंकि मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहा नहीं खरीदा जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.