Weather: बारिश का दौर थमा तो बढ़ने लगा प्रदूषण, तेज धूप ने बढ़ाई गर्मी; जानिए कैसा रहेगा मौसम

0 21

आसमान साफ होने एवं दिनभर तेज धूप निकली रहने से बुधवार को दिल्ली के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में तीन तीन डिग्री की वृद्धि देखने को मिली, जहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री वहीं न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 92 से 41 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी दिनभर आसमान साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 26 डिग्री रह सकता है।

बढ़ने लगा प्रदूषण
दूसरी तरफ दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 172 रहा। मंगलवार को यह 151, सोमवार को 127 और रविवार को 76 था। मतलब, तीन दिनों के भीतर इसमें 96 अंकों की वृद्धि हुई है।

इस बार मानसून में हुई सामान्य से अधिक वर्षा
दिल्ली से आमतौर पर मानसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती है, लेकिन इस बार करीब हफ्ते भर की देरी से हुई है। इस बार दिल्ली में मानसून सीजन में सामान्य 640.3 मिमी की तुलना में 1029.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यानी सामान्य के मुकाबले 389.6 मिमी ज्यादा पानी बरसा। मौसम विभाग की मानें तो भारी वर्षा और जल भराव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में इस मानसून के दौरान 13 लोगों की मौत भी हुईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.