Weather Update: ओडिशा में रिकॉर्ड बारिश दर्ज, यूपी-बिहार समेत दिल्ली में अलर्ट जारी

0 60

देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

बारिश होने से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं, कई राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने कहा कि ओडिशा के अंबाडोला में आज सबसे अधिक बारिश हुई है और छत्तीसगढ़ के मस्तूरी में नौ सेमी बारिश दर्ज की गई है।

ओडिशा में सबसे अधिक बारिश दर्ज
आईएमडी ने बताया कि आज की सर्वाधिक वर्षा (देशभर में) पिछले 24 घंटों के दौरान अंबाडोला में 19 सेमी, सांबा में 11 सेमी, दीमापुर में 10 सेमी और दिफू में 11 सेमी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में 13 से 17 सितंबर के बीच हल्की बारिश होने का अनुमान है।

यूपी-बिहार में जारी रहेगा बारिश का दौर
वहीं, यूपी-बिहार में भी अभी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाली है। आईएमडी ने बताया कि यूपी के कई जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही बिहार में भी 19 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।

जम्मू में नदी नाले उफान पर
इधर, जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश हो रही है। सांबा जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। यहां की देवक नदी में बाढ़ के हालात बन रहे हैं।

कोलकाता में भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि कोलकाता और इसके आस-पास के इलाकों में 17 सितंबर तक बारिश होगी।

मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, मुंबई में अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मुंबई में 14 सितंबर से 19 सितंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने कहा कि 18 और 19 सितंबर को अधिक बारिश हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.