Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, पांच डिग्री गिरा पारा; मौसम रहा सुहावना

0 39

दिल्ली में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई।

लगातार वर्षा का दौर जारी रहने से रविवार को तापमान और गर्मी में खासी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक गिर गया। सितंबर की बरसात का कोटा भी लगभग 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी हल्की से तज वर्षा का दौर बना रह सकता है। शनिवार को शुरू हुआ वर्षा का दौर सोमवार को भी जारी रहा।

दिल्ली वासियों ने सुबह आंखें खोली तो बाहर वर्षा हो रही थी। दिन में भी रुक रुककर हल्की वर्षा चलती रही। सूरज के दर्शन नहीं के बराबर ही हुए। यही कारण रहा कि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 28.3 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 86 प्रतिशत रहा।

लोगों ने उमस और गर्मी से भी खासी कमी महसूस की। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पूर्वानुमान से इतर दो दिनों में हुई इस ठीकठाक बरसात की मुख्य वजह मध्य प्रदेश के ऊपर बना अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन रही। पहले यह अनुमान था कि इसका असर उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व तक रहेगा। लेकिन इसका असर उत्तर पश्चिम में भी बड़े पैमाने पर देखने को मिल गया। अलबत्ता, सोमवार से वर्षा का यह दौर कम हो जाएगा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं हल्की से तेज वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सितंबर का पहला सप्ताह जहां लगभग शुष्क और 12 साल में खासा गर्म रहा वहीं पिछले दो तीन दिनों में ही सितंबर की वर्षा का कोटा 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया। माह की औसत वर्षा है 70 मि मी जबकि रविवार तक हो गई है 48.3 मिमी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.