Weather Update: दिल्ली-NCR व यूपी में ठंड का होने लगा अहसास, दक्षिण भारत के इन राज्यों में बारिश के आसार

0 31

देश में बीते दिनों हुई बारिश से कई राज्यों में सुबह के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व NCR में सुबह में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो गुरुवार के मुकाबले दो डिग्री कम है।

चक्रवाती तूफान को लेकर IMD का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर बने दबाव के चक्रवाती तूफान में बनने की संभावना है। IMD के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थित है और 22 अक्टूबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में और अधिक तीव्र होने की संभावना है।

दिल्ली-NCR में ठंड का होने लगा अहसास
दिल्ली-NCR में सुबह के वक्त ठंड महसूस होने लगी है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में हल्की धुंध देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, दिन बढ़ते ही दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहेगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

यूपी-बिहार में भी मौसम का बदला मिजाज
वहीं, यूपी और बिहार में भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में यूपी और बिहार में सुबह के समय तामपान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड का अहसास और भी बढ़ेगा।

इन राज्यों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में हुई बारिश
बता दें कि पिछले 24 घंटे में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और सिक्किम में भी पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.