Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश का अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 36 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के साथ, पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है।
दिल्ली में तीन दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। आज भी ठंडी हवा के साथ कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार, 19 से 21 तारीख तक बारिश का अनुमान है।
यूपी में छाएगा कोहरा
यूपी के कई शहरों में कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, अयोध्या से लेकर कानपुर तक कोहरे छाया रहेगा। आज भी घना कोहरा छाया रहा। वहीं, अगले एक-दो दिनों तक हल्का कोहरा व आंशिक बदली रह सकती है।
बिहार में येलो अलर्ट जारी
बिहार में ठंड और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। सुबह-शाम ठंड का ज्यादा प्रभाव दिखेगा।