चारों ओर से पड़ी महंगाई की मार से थोड़ी राहत दिलाने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की फैसला किया गया है.
शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रही है. सरकार के इस फैसले के बाद देशभर में पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है.
केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राजस्थान और केरल ने भी टैक्स में कटौती की है. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर वैट और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट घटाने का ऐलान किया है. इससे राज्य में प्रति लीटर पर पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, केरल सरकार ने भी पेट्रोल में 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट की कटौती की है.
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.