राजस्थान के भरतपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

0 76

राजस्थान में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। यहां, भरतपुर इलाके में बाबासहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बवाल मचा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में उपद्रव मचाया, जिसके बाद पुलिस जब रोकने पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया।

अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हिंसा

दरअसल, नदबई (Nadbai hinsa) में सरकार द्वारा एक चौराहे पर अंबेडकर की मूर्ति लगाने का एलान किया गया था। जैसे ही मूर्ति लगाने का काम शुरू होने वाला था, कुछ लोग रात में पहले ही चौराहे पर इकट्ठा हो गए और वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसके बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया और आगजनी भी देखने को मिली।

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। घटना के बाद से क्षेत्र में मूर्ति को लेकर विवाद अब गहरा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.