उत्तर भारत में मौसम का ट्रिपल अटैक, IMD ने ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट

0 62

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आने वाले दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

इसे लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने अपने अलर्ट में कहा है कि अगले कुछ दिनों में एक बार उत्तर भारत में ठंड के बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में उत्तर भारत में एक बार फिर प्रदूषण, ठंड और कोहरे का ट्रिपल अटैक दिख सकता है. IMD के अनुसार पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और यूपी में घना कोहरा देखने को मिलेगा. साथ ही साथ IMD ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में और तेजी से गिरेगा पारा
IMD ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर जो अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में यहां और तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जाएगी. यानी अगले कुछ दिनों में दिल्ली वालों को और ज्यादा ठंड महसूस होने वाली है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में मामूली ही सही लेकिन गिरावट जरूर आई है. अगर बात दिल्ली में शुक्रवार के तापमान की करें तो आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा है. जो औसत तापमान से 3 डिग्री कम आंकी गई है.

फिर बढ़ सकता है प्रदूषण का खतरा
मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव का असर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर पर भी पड़ता दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे इसका असर प्रदूषण पर भी पड़ेगा. कहा जा रहा है कि ठंड बढ़ने से हवा में नमी ज्यादा होगी ऐसे में हवा की गुणवत्ता में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 500 तक पहुंच गई थी. जो बेहद खतरनाक स्तर है.

यूपी और राजस्थान में भी ठंड की मार
IMD के अनुसार बीते कुछ दिनों में यूपी और राजस्थान के कई जिलों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 9 डिग्री तक भी पहुंच गया है वहीं बात अगर राजस्थान की करें तो वहां कई जिलों में तापमान सात डिग्री से नीचे तक पहुंच चुका है. आने वाले दिनों तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.