Train Cancelled: गोरखपुर-यशवंतपुर सहित मार्ग बदलकर चलेंगी 17 ट्रेनें, 18 रहेंगी निरस्त; यहां देखें पूरी लिस्ट

0 11

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते नान इंटरलाकिंग चल रही है।

इसके चलते विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर-यशवंतपुर मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।
अयोध्या-छपरा रूट की कई ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। प्रयागराज संगम- बस्ती सहित 18 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और ओरिजनेशन में संशोधन किया गया है।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें
18 से 31 दिसम्बर तक 14231 प्रयागराज संगम- बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस।
18 से 31 दिसम्बर तक 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस।
19 एवं 26 दिसम्बर को तथा 02 जनवरी को 04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन।
20 एवं 27 दिसम्बर को तथा 03 जनवरी को 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन।
20 एवं 27 दिसम्बर को तथा 03 जनवरी को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन।
23 एवं 30 दिसम्बर तथा 06 जनवरी को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

  • 24 एवं 31 दिसम्ब तथा 07 जनवरी को चलने वाली 15023 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19 एवं 26 दिसम्बर 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 21 एवं 28 दिसम्बर को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 22 एवं 29 दिसम्बर को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19, 23, 26 एवं 30 दिसम्बर को चलने वाली 15557 दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 20, 24, 27 एवं 31 दिसम्बर को 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19, 23, 24, 26, 30 एवं 31 दिसम्बर तथा 02 एवं 06 जनवरी को 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
  • 22 एवं 29 दिसम्बर तथा 05 जनवरी को 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 जनवरी को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.