सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अनूठा है आज का दिन, दो नए जज आएंगे, 3 जजों का फेयरवेल

0 97

आज का दिन सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अनूठा होगा, जब सुप्रीम कोर्ट में सुबह दो नए जज शपथ लेंगे, तब वहीं तीन जजों का अंतिम कार्यदिवस होगा, क्योंकि शनिवार से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं.

शुक्रवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में दो नए जज शपथ लेंगे. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील के. वी. विश्वनाथन सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर शपथ लेंगे, इस शपथग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.

दो नए जज सुप्रीम कोर्ट में आएंगे, तो तीन जजों का फेयरवेल होगा
सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक, जून में रिटायर होने वाले तीनों जज केएम जोसफ, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के साथ बेंच साझा करेंगे. हालांकि, तीनों एक साथ बेंच साझा नहीं करेंगे. पहले पांच मामलों में जस्टिस केएम जोसफ, सीजेआई बेंच में होंगे, फिर दूसरे पांच मामलों में जस्टिस अजय रस्तोगी और फिर अगले पांच मामलों में जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सीजेआई और जस्टिस पी एस नरसिम्हा के साथ बेंच साझा करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के लिए जून का महीना अनूठा
2023 में जून अनूठा महीना है, क्योंकि जून में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज रिटायर होने वाले हैं. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त होंगे. इससे पहले 14 मई को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और अगले दिन ही 15 मई को जस्टिस एमआर शाह रिटायर हो चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.