Janmashtami 2022: आज इन दो खास योग में मनाया जाएगा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

0 111

भगवान कृष्ण के भक्त जन्माष्टमी के दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। द्वापर युग में श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और बुधवार को अर्द्धरात्रि में हुआ था।

इस साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9:21 मिनट से शुरू होगी, जो 19 अगस्त की रात 11 बजे तक रहेगी। ऐसे में इस वर्ष जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन पा रहा है।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिवस इस बार भी दो दिन मनाया जाएगा। आज रात्रि 9.22 के बाद अष्टमी आ जाएगी और 19 अगस्त को सुबह 11 बजे तक रहेगी। इसके चलते 18 अगस्त को ही व्रत रखा जाएगा। 19 को जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी बताते हैं कि जन्माष्टमी ध्रुव और वृद्धि योग में मनाई जाएगी। 18 अगस्त की रात में 8.42 बजे तक वृद्धि योग रहेगा। इसके बाद ध्रुव योग शुरू होगा जो 19 अगस्त को रात 8.59 बजे तक रहेगा। हिंदू धर्म में ये योग बेहद खास माने गए हैं।

नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी के मुताबिक गृहस्थ जीवन वाले भगवान श्री कृष्ण जन्म से पूर्व व्रत रखते हैं। रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद व्रत का परायण करते हैं। संन्यासी कृष्ण जन्म के बाद उत्सव से रूप में जन्माष्टमी मनाते हैं।

निशीथ पूजा समय 18 अगस्त की रात 12.3 बजे से लेकर 12.47 बजे तक है। निशीथ पूजा की कुल अवधि 44 मिनट की है। पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र देर रात 1.53 बजे तक रहेगा।

वहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए दूनवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जन्मोत्सव को भव्य रूप देने के लिए लोग खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ने लगे हैं।

बाजारों में श्रीकष्ण की आकर्षक मूर्तियां, बांसुरियां और नन्हे कन्हैया की ड्रेस लोगों को खूब आकर्षिक कर रही है। खास तौर पर भारत में बनी मूर्तियों को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। वहीं चीनी मूर्तियां भी बाजार में बहुत कम देखने को मिल रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.