संसद में आज पहली बार एक साथ नजर आएंगे गांधी परिवार के तीन सदस्य, प्रियंका लेंगी शपथ

0 25

केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीतने वालीं कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) गुरुवार को अपने भाई राहुल और मां सोनिया गांधी के साथ संसद में पहुंचेंगी. वे लोकसभा सांसद (Parliament) के रूप में शपथ लेंगी.

लोकसभा सीट उनके भाई राहुल गांधी ने खाली कर दी थी. राहुल ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव जीता था. अपने पहले चुनाव में प्रियंका गांधी चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीती हैं. जीत का यह अंतर वायनाड से उनके भाई की लोकसभा चुनाव में जीत के अंतर से काफी अधिक है.

प्रियंका गांधी अब उन सांसदों की सूची में शामिल हो जाएंगी, जिनके परिवार का कम से कम एक सदस्य संसद के किसी भी सदन में है.

सोनिया गांधी ने 2024 का लोकसभा चुनाव रायबरेली से नहीं लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद वे राज्यसभा के लिए चुनी गईं. उनके बच्चे राहुल और प्रियंका अब लोकसभा में बैठेंगे. यानी मां संसद के उच्च सदन में और बेटा और बेटी निचले सदन में बैठेंगे.

अखिलेश यादव के चार रिश्तेदार सदस्य संसद में
ऐसा नहीं है कि सिर्फ गांधी परिवार के एक से अधिक सदस्य संसद में है्ं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी लोकसभा सदस्य हैं. यादव ने लोकसभा चुनाव में कन्नौज से जीत हासिल की थी और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से चुनी गईं थीं . अखिलेश यादव के चचेरे भाई अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से जीते, जबकि उनके दूसरे चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव बदायूं से जीते थे. अखिलेश यादव का परिवार लालू यादव के परिवार से भी जुड़ा हुआ है.

पप्पू यादव सपत्नीक सांसद
पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 23,000 से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. उनकी पत्नी रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की मौजूदा सांसद हैं. वे 2022 में सदन के लिए चुनी गईं थीं.

शरद पवार मौजूदा राज्यसभा सदस्य हैं. वे 2014 से सदन के लिए चुने जा रहे हैं. उनकी बेटी सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं.

लालू यादव के परिवार के तीन विधायक
संसद ही नहीं विधानसभाओं में भी राजनीतिक परिवारों के कई-कई सदस्य प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ बिहार विधानसभा की सदस्य हैं. राष्ट्रीय जनता दल, नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड और कांग्रेस के महागठबंधन के कार्यकाल के दौरान, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में उप मुख्यमंत्री थे. नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से हाथ मिला लिया था और तेजस्वी का मंत्री पद छिन गया था.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर दोनों ही विधायक हैं. वे दोनों कांग्रेस के नेता हैं.

हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना भी विधायक
झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया है. विधानसभा में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. 81 सदस्यीय विधानसभा में जेएमएम ने चुनावों में 34 सीटें जीतीं, बीजेपी ने 21 और कांग्रेस 16 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.