कनाडा जाने वाले पढ़ लें वीजा से जुड़ी यह जानकारी, छात्रों से जुड़ा है पूरा मामला

0 37

भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद कनाडा और भारत के बीच बने अप्रिय माहौल के कारण देशभर में तरह-तरह की चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है।

यह मुद्दा पंजाब में गंभीर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि पंजाब देश का एकमात्र राज्य है, जिसके युवा लड़के और लड़कियां सबसे बड़ी संख्या में स्टडी वीजा पर कनाडा में पढ़ने और बसने गए हैं।

कनाडा में मिनी पंजाब

पंजाबियों में कनाडा जाने का चलन ढाई दशक पहले शुरू हुआ और हर साल इसके प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। हर साल देश में से दो लाख से अधिक विद्यार्थी कनाडा पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। इनमें से करीब 45 फीसद संख्या पंजाबियों की है। कनाडा में कई प्रांत ऐसे हैं, जो मिनी पंजाब बन गए हैं। ऐसे में कनाडा में होने वाले किसी भी इवेंट या एक्टिविटी पर पंजाबियों की नजर खास रहती है। अब कनाडा और भारत में बने तनावपूर्ण माहौल के कारण यह मुद्दा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीजा पर रोक

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा कनाडाई नागरिकों के वीजा पर रोक लगाने के फैसले से यह मामला और भी गंभीर रूप ले चुका है। जिनके बच्चे कनाडा चले गए हैं और जो अपने बच्चों को कनाडा भेजने की योजना बना रहे है, वे हर पहलू जानना चाहते हैं। इस मुद्दे पर आइलेट्स केंद्रों और शहर के लोगों के साथ चर्चा की गई। उनका कहना है कि यह तनाव थोड़े दिनों में कम हो जाएगा।

विद्यार्थियों का उत्साह बरकरार : अवतार मंड

फगवाडा के मशहूर किंग ट्रैवेल हब के एमडी अवतार मंड ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच जो अप्रिय स्थिति पैदा हुई है, वह ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। दोनों देश समझते हैं कि वे व्यापार के लिए एक-दूसरे पर अत्यधिक निर्भर हैं, जबकि भारत के लाखों बच्चे कनाडा में रह रहे हैं। कनाडा जानता है कि उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भारत और विशेषकर पंजाब के छात्रों की बड़ी भूमिका है। दोनों देशों का तनाव कम हो जाएगा।

कनाडा के साथ नए रिश्ते का छात्रों पर कोई असर नहीं : सपना मनखंडा

आइलेट्स केंद्र प्रबंधक सपना मनखण्ड ने कहा कि छात्र पीटीई और आइलेट्स करने के लिए उनके केंद्र में पहले की तरह आ रहे हैं। फिलहाल किसी ने अपना प्लान नहीं बदला है। कुछ अभिभावक कनाडा में रहने वाले अपने परिचितों से पूछताछ कर रहे हैं, जिनका कहना है कि वहां हालात पूरी तरह सामान्य हैं और कोई खतरा नहीं है। सपना मनखण्ड ने आगे कहा कि कई छात्रों की फीस कनाडा के कालेजों में जमा कर दी गई है।

विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं : रोहित गुप्ता

ब्रिटिश एजुकेअर के एमडी रोहित गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा में हालात पूरी तरह से सामान्य है। विद्यार्थियों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, वहा सबकुछ ठीक ठाक हैं। उन्होंने कहा कि भारत व कनाडा के बीच यह स्थिति ज्यादा समय तक रहने वाली नहीं है और आने वाले कुछ समय में सबकुछ सामान्य हो जाने की पूरी संभावना है। इसलिए छात्रों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और न ही भारत बैठे उनके अभिभावकों को कोई चिंता करने की जरूरत है।

कनाडा जाना मेरा बचपन का सपना: शिवम

युवा विद्यार्थी शिवम ने बताया कि कनाडा जाना उसका बचपन का सपना है। उसके कई सीनियर कनाडा जाकर बढ़ियां जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जो खबरें आ रही हैं, वह देशों के बीच आम बातें हैं और कोई भी देश ऐसा कदम नहीं उठाना चाहेगा, जिससे उसके अपने ही नागरिकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़े। जल्द ही हालात सामान्य की तरह हो जाएंगे। कनाडा सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजे पर किसी किस्म की रोक नहीं लगाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.