संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले छह लोगों में से पांच लोगों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिए पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया था.
इस तरह बनाया लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी का प्लान
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों (Loksabha Security Breach) पर UAPA के तहत दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े हुए थे. तकरीबन डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूर में मिले थे 9 महीने बाद सभी एक बार फिर से मिले और तभी उन्होंने लोकसभा में घुसने का प्लान बनाया. जुलाई में सागर लखनऊ से आया लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा सका था, उसने बाहर से ही रेकी की थी. 10 दिसंबर को सभी एक एक कर अपने-अपने राज्य से दिल्ली पहुंचे. सभी लोग 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम में विक्की के घर पहुंचे थे, देर रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंच गया. अमोल महाराष्ट्र से स्मॉग बॉम लेकर आया था.
इंडिया गेट पर लड़कों को बांटे गए स्मॉग बम
सभी पांचों लड़के इंडिया गेट पर मिले, वहीं पर सभी को कलर वाला पटाखा बांटा गया था. दो आरोपी 12 बजे संसद भवन के अंदर दाखिल हुए. हंगामे के दौरान ललित बाहर वीडियो बना रहा था. जैसे ही हंगामा हुआ वह सभी का मोबाइल लेकर भाग गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सभी को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है.
लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक
संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर्स गैलरी से एक शख्स अचनाक सांसदों की बेंच पर कूद गया. वहीं, एक और शख्स ने गैलरी से ही कुछ कलर स्प्रे किया, इससे सदन में पीला धुआं फैल गया. 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में ये बड़ी चूक सामने आई है. बड़ा सवाल ये है कि संसद की 4 लेयर की सिक्योरिटी के बाद भी ऐसा कैसे हुआ?