बाल-बाल बचीं अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति, घर के बाहर ही सिर पर तानी पिस्तौल, नहीं चल पाई गोली

0 90

अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्चनर (Cristina Fernandez de Kirchner) एक हमले में बाल- बाल बचीं हैं.

दरअसल जब क्रिस्टीना किर्चनर अपने समर्थकों का अभिवादन ले रही थीं. तब एक व्यक्ति ने उनके सिर पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानने वाले व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सुरक्षा मंत्री अनिबाल फर्नांडीज ने ये जानकारी दी. वहीं इस घटना की फुटेज कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित की गई. वीडियो में आरोपी उपराष्ट्रपति के सिर पर बंदूक ताने नजर आ रहा है.ये घटना उस समय हुई जब वह ब्यूनस आयर्स में अपने घर ले जा रही कार से बाहर निकल रही थी.

गिरफ़्तार व्यक्ति ब्राज़ील का बताया गया है. जिसकी उम्र 35 साल है. रिपोर्ट ये भी है कि उसने ट्रिगर दबाया लेकिन मिस-फ़ायर हो गया. वहीं फर्नांडीज ने कहा कि फोरेंसिक पुलिस कर्मी अब अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उंगलियों के निशान का विश्लेषण करेंगे. पिछले हफ्ते से सैकड़ों कार्यकर्ता क्रिस्टीना किर्चनर के घर के सामने जमा हुए हैं, उनपर धोखाधड़ी का आरोप है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.