दिल्ली के लोगों को मिली गर्मी से राहत, UP सहित कई राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

0 41

दिल्ली में मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

IMD के अनुसार अगले 5 से 6 दिनों में रूक-रूक बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के प्रमुख मौसम पूर्वानुमान केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया जो कि इस मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
एक सप्ताह की उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। इससे पहले बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था। अनुमान था कि मध्यम स्तर की वर्षा होगी, लेकिन मौसमी का असर कमजोर होने के कारण दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में भी अच्छी वर्षा की उम्मीद नहीं रह गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हाल फिलहाल हल्की वर्षा ही होगी। ऐसे में उमसभरी गर्मी भी बनी रहेगी।

बिहार के मौसम का हाल?
प्रदेश में मानसून के चलते अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। अगले दो दिनों तक राजधानी समेत दक्षिणी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं। वहीं, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम भागों के 11 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है। बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि किशनगंज जिले में भारी वर्षा की संभावना है। 6 अगस्त को उत्तर बिहार के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

कैसा है उत्तराखंड के मौसम का हाल?
उत्तराखंड में वर्षा का क्रम जारी है। प्रदेश के कई ज्यादातर जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार समेत करीब आठ जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

जून माह से मानसून शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में मानसूनी वर्षा का क्रम बना हुआ है। आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से अतिवृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

हिमाचल में बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर है जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले बुधवार देर रात सुंदरनगर उपमंडल में हुई तेज बारिश के कारण सुंदरनगर-करसोग हाईवे पर मलबा आ गया जिसके कारण हाईवे पर यातायात को रोकना पड़ा।

कहां होगी बारिश?
IMD के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए पूरे मध्य प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।

IMD ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ ही आंधी आने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.