तहव्‍वुर राणा को लाने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर कर रहे काम: विदेश मंत्रालय

0 18

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के वास्ते अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है.

पिछले महीने वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देने की घोषणा की थी. मोदी-ट्रंप वार्ता पर भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान में भी इसका जिक्र किया गया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘आपने राणा के प्रत्यर्पण के संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियां देखी होंगी. संयुक्त बयान भी इसी भावना को दर्शाता है.”

पाकिस्‍तानी मूल का है आरोपी राणा
उन्होंने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उसके भारत प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के वास्ते अमेरिका सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.” पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक 64 वर्षीय राणा वर्तमान में लॉस एंजिलिस में हिरासत केंद्र में बंद हैं.

जायसवाल की यह टिप्पणी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय द्वारा भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की राणा की आपातकालीन याचिका को खारिज किए जाने की पृष्ठभूमि में आई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.