Bihar: एनआईटी बिहटा में छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल; भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

0 33

बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित निर्माणाधीन एनआइटी (राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान) परिसर के महिला छात्रावास में छात्रा पल्लवी रेड्डी ने शुक्रवार की रात फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

इससे आक्रोशित बिहटा और पटना दोनों एनआइटी के छात्र सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे। हाथ में तख्ती लेकर छात्र एनआइटी गेट पर बैठ गए और नारेबाजी की।

आत्महत्या का कारण पता चल नहीं सका
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों को समझाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन देर रात तक वे धरने पर डटे रहे। आत्महत्या का कारण पता चल नहीं सका है। हादसे के बाद से एनआइटी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे।

एनआइटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी रेड्डी हैदराबाद के आनंदपुरा की रहने वाली थी। दो महीने पहले उसे बिहटा स्थित निर्माणाधीन परिसर के छात्रावास में शिफ्ट किया गया था। छात्रों का आरोप है क‍ि पर्याप्‍त सुविधाएं न होने के बावजूद छात्राओं को हास्‍टल में श‍िफ्ट कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.