South Korea, अमेरिका और जापान ने किया त्रिपक्षीय सैन्य हवाई अभ्यास, B-52 समेत इन युद्धक विमानों ने लिया हिस्सा

0 41

उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु खतरे को देखते हुए अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की वायु सेना ने रविवार को पहली बार त्रिपक्षीय सैन्य हवाई अभ्यास किया।

दक्षिण कोरिया की वायु सेना की ओर से कहा गया कि यह कोरियन प्रायद्वीप के पास हुआ है। यह तीनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ ही संयुक्त प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने के लिए पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत हुआ।

बी-52 बमवर्षक विमान के साथ अमेरिका ने लिया भाग
अभ्यास में अमेरिका के परमाणु क्षमता वाले बी-52 बमवर्षक विमान के साथ ही दक्षिण कोरिया और जापान के युद्धक विमानों ने भाग लिया। दक्षिण कोरिया और जापान एशिया में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी हैं। तीनों देशों ने पनडुब्बी रोधी या मिसाइल रक्षा अभ्यास को लेकर त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास आयोजित किए हैं, लेकिन रविवार को पहला अवसर था, जब त्रिपक्षीय हवाई अभ्यास किया गया।

सैन्य अभ्यास को बढ़ावा देना संवेदनशील मुद्दा
दक्षिण कोरिया में जापान के साथ सैन्य अभ्यास को बढ़ावा देना संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि कई लोग अब भी कोरियाई प्रायद्वीप पर जापान के क्रूर औपनिवेशिक शासन के खिलाफ नाराजगी रखते हैं। लेकिन, उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम ने दक्षिण कोरिया के रूढ़िवादी राष्ट्रपति यूं सुक येओल को जापान के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.