मुंबई: कभी चॉकलेट पाउडर में सोना तो कभी पान मसाले के पैकेट में डॉलर की तस्करी, पकड़ी गई 28 करोड़ की कोकीन
हवाईअड्डों पर तस्करों का पकड़ा जाना आम बात है। इनमें से कई तस्कर कस्टम अधिकारियों से बचने के लिए तरकीबें निकालते रहते हैं।
बीते कुछ दिनों में देश के कई हवाईअड्डों पर तस्करी के नायाब तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी कई तस्कर दबोचे गए।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इन लोगों से ड्रग्स, विदेशी मुद्रा, हथियार और सोने सहित तमाम प्रतिबंधित चीजों को बरामद किया है। मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने सोमवार को एक भारतीय यात्री को 28.10 करोड़ रुपये के 2.81 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा। उसने एक कोकीन डफल बैग की दोहरी परतों के बीच में छिपा रखी थी। इस जब्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इसी तरह सोमवार को तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चॉकलेट पाउडर के साथ मिक्स किए गए 211 ग्राम सोने समेत 21.55 लाख रुपये का सोना जब्त किया था।
यर इंडिया के विमान से दुबई से आए एक यात्री को जांच के दौरान रोका गया, तो उसके पास से ये सोना मिला। इससे दो दिन पहले शनिवार सात जनवरी को मुंबई हवाईअड्डे पर इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ईटी-460 से पहुंचे एक शख्स को पकड़ा गया, तो उसके बैग में कुर्ते में लगाए जाने वाले बटनों के बीच छिपाकर रखी गई 1.5 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई। उसी दिन कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट 4.47 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।