सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने दो लाख अकाउंट पर लगाई रोक

0 35

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 2,29,925 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाए हैं। इनमें से ज्यादातर बाल यौन शोषण और नग्नता को बढ़ावा देने से जुड़े थे।

एक्स ने आतंक के प्रचार के लिए उपयोग किए जाने वाले 967 अकांउट पर भी कार्रवाई की। एक्स की ओर से जारी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस दौरान भारत में यूजर्स की ओर से 17,580 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसके अलावा, कंपनी ने 76 शिकायतों पर कार्रवाई की। इसमें अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील की गई थी।

मिली थीं ये शिकायतें
इसके साथ ही अकाउंट से जुड़ी सामान्य जानकारी के संबंध में 31 अनुरोध प्राप्त हुए थे। भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन, घृणित आचरण, संवेदनशील वयस्क सामग्री और दु‌र्व्यवहार और उत्पीड़न के बारे में थीं। पिछले महीने की रिपोर्ट में एक्स ने जानकारी दी थी कि देश में 1,84,241 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया। एक्स ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,303 अकाउंट पर कार्रवाई की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.