दिल्ली-NCR में नहीं सुधर रहे हालात, आज फिर AQI 400 पार; जानिए अपने इलाके का हाल

0 16

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अभी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही बनी हुई है। आज यानी शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के आसपास ही दर्ज किया गया। उधर, नोएडा में प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है।

आईटीआई शारद में 436 दर्ज किया गया AQI
एक्यूआई.ओआरजी (aqi.org) के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे आईटीआई शारदा दिल्ली का एक्यूआई 436 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा का AQI 370 दर्ज किया गया है।

एनसीआर के इलाकों में हो रही बारिश
उधर, मौसम का मिजाज भी बदल गया है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, तेज बारिश होने से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।

अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन के लिए येलो जारी किया गया है। अगले तीन दिन बारिश और कोहरे को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है।

आइए आपको बताते हैं कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कहां कितना एक्यूआई रहा है। नीचे टेबल में देखिए प्रमुख जगहों का एक्यूआई कितना रहा।
आज सुबह कहां कितना रहा AQI

स्थान AQI
ITI शारदा दिल्ली 436
नोएडा 370
ओखला दिल्ली 354
सोनिया विहार दिल्ली 324
आर. के. पुरम दिल्ली 318
आनंद विहार दिल्ली 418
वजीरपुर दिल्ली 311
गाजिायाबाद 197
गुरुग्राम 320
नोएडा सेक्टर-62 280

लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.