कड़ी सुरक्षा के कारण सलमान पर हमला करने में नाकाम रहे थे शूटर्स, क्राइम ब्रांच के हाथ लगी नई इंफॉर्मेशन

0 24

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार शूटर्स की हिट लिस्ट पर बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान भी थे.

क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ में शूटर्स ने यह राज भी खोला है. बता दें कि क्राइम ब्रांच को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच में लगातार नई जानकारियां मिल रही हैं. बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने अभी तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इन सभी आरोपियों पर मकोका की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अब यह बात सामने आई है कि शूटर सलमान खान को भी निशाना बनाना चाहते थे लेकिन सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह अपनी प्लानिंग में कामयाब नहीं हो सके. जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी जब सलमान खान पर हमला करने में नाकामयाब रहे उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर केंद्रित कर दिया. 12 अक्टूबर को वो बाबा सिद्दीकी की हत्या करने में सफल रहे, लेकिन जीशान बाल-बाल बच गए क्योंकि वह हत्या से कुछ मिनट पहले ही अपने कार्यालय से निकल गए थे.

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने सलमान खान के घर की एक बार रेकी की थी तब उन्होंने देखा कि सलमान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इसके अलावा उन्होंने यह भी पाया कि सलमान खान अपनी बिल्डिंग के अंदर से ही अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर निकलते हैं जिसकी वजह से उनके पास जाना नामुमकिन है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.