Pakistan: तिलमिलाए इमरान खान ने पाक सेना को सुनाई खरी खरी, बोले- खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते

0 41

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमानत मिलने के बावजूद जारी घमासान अभी थमा नहीं है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख और पाक सेना आमने-सामने नजर आ रही है।

इस बीच, इमरान खान ने शनिवार को देश के नाम अपने पहले संबोधन में सेना को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप राजनीति में कूद गए हैं। आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते हैं।

”चौधरी को बनानी चाहिए अपनी पार्टी”
इमरान खान की यह टिप्पणी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी के ‘पाखंडी’ वाले बयान के बाद आई। 70 वर्षीय इमरान खान ने कहा कि आपको वास्तव में एक राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए और इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

पीटीआई प्रमुख ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के झंडे को बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईएसपीआर साहब, आप पैदा भी नहीं हुए थे। जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।

”मैं करता रहा सेना का बचाव”
इमरान खान ने कहा कि आईएसपीआर साहब, जब एबटाबाद हुआ तो सेना प्रमुख भी नहीं बोले, चुप रहे। 5 दिनों तक कोई नहीं बोला, वे (अमेरिकी) आए और ओसामा बिन लादेन को मार डाला, गिलानी और जरदारी ने भी कुछ नहीं बोला। तब मैं ही बोल रहा था और अपनी सेना का बचाव कर रहा था।

”9 मई की घटनाएं देश के इतिहास में काला अध्याय”
गौरतलब है कि पाक सेना ने इमरान खान की गिरफ्तारी को जायज ठहराया था। साथ ही सेना ने 9 मई की हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए इसे देश के इतिहास में ‘काला अध्याय’ करार दिया था। इसके अतिरिक्त सेना ने देश में मार्शल लॉ लगाने की बातों से इनकार किया था और कहा था कि इसका कोई सवाल ही नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.