रूस: पूर्व राष्ट्रपति ने दी जेलेंस्की को मारने की धमकी, क्रेमलिन पर हमले के बाद बड़ा कदम उठा सकता है रूस
रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस बेहद नाराज है।
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव तो यूक्रेन से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की धमकी दे डाली है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन के करीबी दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि आज के आतंकी हमले के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है और अब जेलेंस्की को मारना ही पड़ेगा। बता दें कि मेदवेदेव यूक्रेन युद्ध के बाद से ही यूक्रेनी नेतृत्व के खिलाफ काफी कड़ी बयानबाजी कर रहे हैं।
रूस ने कीव पर लगाए आरोप
बता दें कि रूस ने बुधवार को आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने व्लादिमीर पुतिन के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया है। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि यूक्रेन ने रूस के आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि मॉस्को ने ही इस हमले की साजिश रची है।
क्रेमलिन पर हमले के बाद रूस ने बयान जारी कर कहा कि आज रात कीव की सरकार ने रूसी फेडरेशन के राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया है। दो ड्रोन्स ने क्रेमलिन को निशाना बनाकर हमला किया। हालांकि डिवाइस को निष्क्रिय कर दिया गया। रूस ने आरोप लगाया कि इस हमले के निशाने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थे।