बिहार के पटना के IGIMS अस्पताल से एक मरीज के परिजन द्वारा रिवॉल्वर लहराने का मामला सामने आया है.
मरीज के परिजनों में से एक द्वारा रिवॉल्वर लहराने के कारण अस्पताल स्टाफ के बीच डर का माहौल उत्पन्न हो गया. मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ द्वारा सही तरह से इलाज नहीं किया जा रहा है. इस पर अस्पताल का कहना है कि मरीज की स्थिति बेहद गंभीर है और वह वेंटीलेटर पर हैं लेकिन उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
इस मामले में आईजीआईएमएस के डॉक्टर द्वारा FIR दर्ज की गई है. मामला शास्त्री नगर थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस ने बीजेपी नेता सुमित समेत कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मामले पर बात करते हुए अस्पताल के स्टाफ ने बताया, “रेड जोन 17 नंबर में कुसुम लता जी वेंटिलेटर पर थीं. इससे पहले उनका इलाज आरा में चल रहा था और वहां भी वह वेंटिलेटर पर ही थीं. उन्होंने कहा, मरीज बेहद क्रिटिकल स्थिति में हैं और इसी अवस्था में दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था”.
अस्पताल के स्टाफ ने कहा, “रविवार और सोमवार दोनों दिन इलाज चल रहा था और इसी बीच उनके परिजन जो एफआईआर में नामित हैं. वो अंदर आए और आकर हमारे डॉक्टरों और स्टाफ के साथ झगड़ा करने लगें और कहने लगें कि मरीज का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है, जब्कि हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि मरीज बेहद क्रिटिकल स्थिति में है और इलाज चल रहा है. वो हमारे डॉक्टर और स्टाफ के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने लगें. तभी उनके एक अन्य परिजन अंदर आ गए और उन्होंने बंदूक लहराना शुरू कर दिया. वह खुद को एक पार्टी का सचिव या उपाध्यक्ष बता रहे थे. अस्पताल में हल्ला होने के बाद सुरक्षाकर्मी आए और बहुत मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन बाहर जाकर उन्होंने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया”.