लोकसभा चुनाव के लिए RJD ने जारी किया घोषणापत्र, एक करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा

0 36

Lok Sabha Elections 2024: आरजेडी (RJD Manifesto) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने परिवर्तन पत्र नाम दिया है.

इसमें पार्टी की ओर से 24 वचन दिए गए हैं. पार्टी ने एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसी के तहत तीन लाख रिक्त पदों को भरने के अलावा 70 लाख पदों का सृजन करने का वादा किया है. साथ ही रक्षाबंधन पर गरीब परिवार की बहनों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये फिक्स किया जाएगा. पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा भी घोषणापत्र में किया गया है.

आरजेडी ने घोषणापत्र में राज्य को विशेष पैकेज देने की बात की कही है और साथ ही दस फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाने का वादा भी किया है. अग्निवीर योजना को बंद करने और ड्यूटी के दौरान मारे गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की बात भी इस घोषणापत्र में है.

तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे. सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी. 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा. यानी कुल 𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.