अमेरिका-चीन तकरार पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज और मंत्री हिना की बातचीत हुई लीक

0 84

अमेरिकी खुफिया दस्तावेज डिसकार्ड मैसेजिंग प्लेटफार्म पर लीक हो गया है।

इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार में विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत की जानकारी थी। रविवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इसका अंश वाशिंगटन पोस्ट ने रविवार को प्रकाशित किया। इसके अनुसार बातचीत के दौरान हिना ने शहबाज को चेताया था कि पाकिस्तान को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे लगे कि वह पश्चिम को ”तुष्ट करने” करने की कोशिश कर रहा है।

खार का तर्क है कि अमेरिका के साथ पाकिस्तान की साझेदारी को बनाए रखने से चीन के साथ ”वास्तविक रणनीतिक” साझेदारी का लाभ नहीं मिलेगा। यह पता नहीं चला कि हिना और शहबाज की बातचीत के बारे में अमेरिका ने जानकारी कैसे हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.