दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी.
उन्हें सीबीआई ने आज यानी 16 अप्रैल को मुख्यालय बुलाया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केजरीवाल के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर CBI मुख्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी गई है. इस इलाके में प्रोटेस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ‘आप’ मुख्यालय से सीबीआई मुख्यालय के रास्ते पर कई जगह बेरिकेडिंग होगी. सीबीआई मुख्यालय के आसपास सभी जगह बेरिकेडिंग रहेगी. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे.
इधर, अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा का 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया है. सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा भेजे गए समन के बाद यह विशेष सत्र बुलाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि उसे कुचलने के प्रयास किए जा रहे हैं.