‘पत्नी और ससुरालवालों ने बहुत टॉर्चर…’ : आखिरी वीडियो में छलका पुनीत खुराना का दर्द

0 14

दिल्ली के मॉडल टाउन में फांसी पर लटककर जान देने वाले पुनीत खुराना (Puneet Khurana Murder Case) पत्नी की प्रताड़ना से परेशान थे, ये खुलासा उन्होंने 1:51 मिनट के अपने आखिरी वीडियो में किया है.

अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कैफे मालिक पुनीत खुराना ने आरोप लगाया कि पत्नी मणिका और और ससुरालवालों की मानसिक यातना और अनुचित मांगों की वजह से वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुए. उनको बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जा रहा था. इस वीडियो में पुनीत ने अपने कई दर्द बयां किए हैं.

पुनीत खुराना का दर्द
पुनीत ने बताया कि उनके तलाक की कार्रवाई आपसी सहमति से शुरू हुई थी लेकिन धीरे-धीरे उनकी पत्नी और ससुराल वालों के साथ ये तीखे विवाद में बदल गई. पुनीत ने दावा किया कि उन पर आर्थिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था. वह काफी बोझ महसूस कर रहे थे. इसमें 10 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी शामिल था, जिसे करने में वह सक्षम नहीं थे.

पुनीत ने क्या कहा?

  • मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे बहुत टॉर्चर कर रहे हैं.
  • हमने कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी.
  • जाहिर है, जब आपसी सहमति से तलाक की बात होती है तो अदालत में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए जाते हैं.
  • हमने भी किए. हमें उन शर्तों को 180 दिनों के भीतर पूरा करना था.
  • लेकिन अब मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जिसे मैं पूरा नहीं कर सकता.
  • वे 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं, जिसे देना मेरी क्षमता से बाहर है.
  • मैं अपने माता-पिता से भी नहीं मांग सकता, क्योंकि वह पहले ही काफी पैसे दे चुके हैं.”

पुनीत के परिवार का क्या है आरोप?
पुनीत खुराना के परिवार ने मणिका पाहवा के माता-पिता औ उसकी बहन पर लगातार उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुनीत की बहन लीना का कहना है कि मणिका का दुर्व्यवहार सिर्फ पैसों तक ही सीमित नहीं था. वह इमोशनली भी टॉर्चर कर रही थी. लीना का दावा है कि मणिका ने पुनीत के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया था. वह कई अन्य तरह से उनको परेशान कर रही थी. उन्होंने कहा कि करीब 59 मिनट की एक वीडियो रिकॉर्डिंग में पुनीत ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का दर्द बयां किया है.

पुनीत की मां का आरोप है कि उनका बेटा चुपचाप सब सहता रहा. परिवार को और ज्यादा परेशानी न हो इसीलिए वह अपनी परेशानियों को शेयर करने से बचता था. जबकि उसकी पत्नी उसे टॉर्चर कर रही थी लेकिन उसने बताया नहीं. मां ने अब न्याय की गुहार लगाई है.

पुनीत खुराना मामले में हुआ क्या?
पुनीत खुराना की 30 दिसंबर को कथित तौर पर मणिका के साथ फोन पर तीखी बातचीत हुई. जिसे रिकॉर्ड किया गया था. यह रिकॉर्डिंग अब पुलिस के पास है. दोनों के बीच प्रॉपर्टी और उनके बेकरी बिजनेस “फॉर गॉड्स केक” के मालिकाना हक को लेकर भी बहस सामने आई है.

करीब 15 मिनट की कॉल में पुनीत की पत्नी उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनी गई. इतना ही नहीं उसने पुनीत पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगाया. मणिका ने पुनीत को भिखारी से लेकर न जाने क्या-क्या कहा. मैं तुम्हारा चेहरा नहीं देखना चाहती. अगर तुम मेरे सामने आओगे, तो मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी. अगर तलाक हो रहा है, तो क्या तुम मुझे बिजनेस से हटा दोगे? फिर तुम कहोगे, ‘अगर तुमने मुझे धमकाया, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा’, ये सब बातें भी उसने कहीं. इस पर पुनीत ने जवाब दिया कि यह सब अब मायने नहीं रखता. बस मुझे बताओ कि तुम क्या चाहती हो.

31 दिसंबर को पुलिस को खबर मिली कि पुनीत अपने घर में बेहोश हालत में हैं. उनके गले पर निशान था. बाद में पुलिस ने फांसी लगाकर जान दिए जाने की पुष्टि की. सबूत के तौर पर पुनीत खुराना के वीडियो बयान और कॉल रिकॉर्डिंग वाले मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.