राष्ट्रपति मुर्मु आज संसद की संयुक्त बैठक को करेंगी संबोधित, 27 जून से शुरू होगा राज्यसभा का सत्र

0 41

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को बताने की उम्मीद है।

27 जून से शुरू होगा राज्यसभा का सत्र
18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मु का यह पहला संबोधन होगा। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ था जबकि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा। संसद भवन के गजद्वार पर प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा तथा राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी राष्ट्रपति मुर्मु की अगुवानी करेंगे।

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करती हैं राष्ट्रपति मुर्मु
यहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड सिंगोल के साथ लोकसभा में ले जाया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 87 के अनुसार, राष्ट्रपति को प्रत्येक लोकसभा चुनाव के बाद सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करना जरूरी है। राष्ट्रपति की ओर से हर साल संसद के पहले सत्र में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.