President Murmu in Bihar : राष्ट्रपति आज मोतीहारी में, शहर में सुरक्षा टाइट; टॉपर्स को देंगी गोल्ड मेडल

0 37

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को चंपारण की धरती पर होंगी। वह यहां के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षा समारोह में शामिल हाेंगी। गुरुवार की सुबह 10:15 बजे वायु सेना के विशेष विमान से मोतिहारी पहुंचेंगी।

हेलीपैड पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सांसद राधामोहन सिंह उनका स्वागत करेंगे। 10:45 से 11:45 तक दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी। यहां विश्वविद्यालय के 10 टापर्स को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी।

इसके अलावा पंजीकृत 887 विद्यार्थियों को भी डिग्री दी जाएगी। इसके बाद 11: 55 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगी और पटना के लिए प्रस्थान करेंगी। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर शहर को अति सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना
इसके अलावा, राष्ट्रपति मुर्मू, आज गुरुवार को एम्स, पटना के प्रथम दीक्षा समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। वहीं शुक्रवार को गया टिकारी स्थित पंचानपुर में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी। इससे पहले वे बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी।

राष्ट्रपति पटना से विशेष विमान से गया पहुंचेंगी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद गया एयरपोर्ट से ही दिल्ली प्रस्थान करेंगी। एम्स में शाम 5.35 से 6.35 बजे के बीच वे एमबीबीएस 2017 बैच की इंसा, 2018 बैच की श्वेता सिंह और बीएससी नर्सिंग के 2016 बैच की मोनिका व 2019 बैच की कुमारी आकृति को गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र देंगी।

गुरुवार को नियमित ओपीडी बंद
परास्नातक पाठ्यक्रम की दो छात्राओं डा. रिया राय, डा. स्वाति और डा. चरण तेजा केवी को प्रमाणपत्र देंगी। कंवोकेशन में नामांकन कराने वाले 108 छात्र व 135 छात्राओं में से शेष को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार उपाधि देंगी।

दीक्षा समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। निदेशक डा. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि प्रथम दीक्षा समारोह में सबसे अधिक एमबीबीएस के 80 छात्रों व 37 छात्राओं ने नामांकन कराया है। गुरुवार को नियमित ओपीडी बंद रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.