Hassan Election 2024 Result: अश्लील वीडियो का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना पीछे, कांग्रेस के इस नेता ने हासन लोकसभा सीट पर बनाई बढ़त

0 36

देश भर में सात चरण में हुए मतदानों की आज गिनती हो रही है। 543 लोकसभा सीटों में से कर्नाटक की सबसे हॉट सीट हासन पर निलंबित जेडी (एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना को कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम. पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है।

कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे हुए प्रज्वल रेवन्ना
चुनाव आयोग द्वारी जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम. पटेल से 29814वोटों से पीछे हो गए हैं। दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक प्रज्वल रेवन्ना को कुल 517277वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम. पटेल को 547091 वोट मिले हैं।

दूसरे चरण में हुआ था मतदान
मालूम हो कि कर्नाटक के हासन संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ। हालांकि, इस सीट पर मतदान के तुरंत बाद विवाद खड़ा हो गया था। इस विवाद ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, जेडी (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन सांसद पर कथित तौर पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.