Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी
देश में 6 अप्रैल, 2022 के बाद से तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. हालांकि, कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दामों में लगातार मजबूती देखी जा रही है. बुधवार को तड़के अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में तेजी दर्ज हुई.
देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बुधवार यानी 8 जून, 2022 को कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी तेल के दामों को स्थिर रखा है.
देश में 6 अप्रैल, 2022 के बाद से तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. हालांकि, कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दामों में लगातार मजबूती देखी जा रही है. बुधवार को तड़के अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में तेजी दर्ज हुई.
अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का ब्रेंट क्रूड (Brent crude futures) 22 सेंट या 0.2% की तेजी के साथ 120.79 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज हुआ था. पिछले सत्र में इसकी क्लोजिंग 31 मई के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर हुई थी. इस दौरान जुलाई का यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड 119.65 डॉलर प्रति बैरल पर था. इसमें 24 सेंट या 0.2% की तेजी आई ह. इस बेंचमार्क के रेट 8 मार्च के बाद से अपने सबसे ऊंचे स्तर पर हैं.
रूसी तेल के सामान्य से अधिक आयात से खुदरा तेल कंपनियों को मिलेगी मदद
बता दें कि कच्चे तेल में बढ़ोतरी के बावजूद खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस एलपीजी के खुदरा बिक्री मूल्य में लागत के हिसाब से बदलाव नहीं किए हैं. वे ईंधन विपणन पर नुकसान उठाती हैं और इसकी भरपाई सस्ते रूसी कच्चे तेल के प्रसंस्करण से हासिल होने वाले उच्च रिफाइनरी मार्जिन से कर रही हैं.
ऐसे में रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि बाजार कीमतों से काफी कम दाम पर रूसी तेल का सामान्य से अधिक आयात किए जाने से सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों के लिए निकट अवधि में कार्यशील पूंजी की जरूरत में कमी आ सकती है. बढ़ती वैश्विक मांग और रिफाइंड उत्पादों के लिए आपूर्ति में कमी आने से रिफाइनिंग मार्जिन को समर्थन मिलता है और तेल कंपनियों के विपणन मार्जिन में क्रमिक सुधार होता है.
रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें मध्यम अवधि में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के अनुरूप रहेंगी. इससे तेल विपणन कंपनियों के विपणन मार्जिन में वित्त वर्ष 2022-23 के बाकी समय में धीरे-धीरे सुधार होना चाहिए, भले ही यह सामान्य स्तर से कम हो.’
पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72