Petrol, Diesel Price Today : कच्चे तेल में हल्की गिरावट, यहां चेक कर लें पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

0 125

कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Price) में लगातार दिख रही मजबूती के बीच बीते कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) लगातार स्थिर चल रहे हैं. मंगलवार, 18 दिसंबर, 2022 को भी तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं किया गया है.

अगर कच्चे तेल की बात करें तो बीते सोमवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 0.34 प्रतिशत घटकर 85.77 डॉलर प्रति बैरल रह गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.83 डॉलर प्रति बैरल रह गई. भारतीय वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 17 रुपये की तेजी के साथ 6,235 रुपये प्रति बैरल दर्ज हुई.

अब आइए एक बार देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों के क्या हाल चल रहे हैं वो देख लेते हैं. बहुत संभव है कि आप जानते ही होंगे कि देश में 3 नवंबर, 2021 के बाद से तेल के दाम नहीं बदले हैं. 2 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में पेट्रोल सस्ता हुआ था. उसके बाद से वहां भी शांति है.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

घर बैठे ईंधन की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.