महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश से त्राहि त्राहि कर रहे लोग, हिमाचल में कई जगह खिसके पहाड़

0 83

महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इतनी बारिश हुई कि वहां गंभीर जलजमाव हो गया है। इसके चलते कई घर और गाड़ियां आधी से ज्यादा जलमग्न हो गई हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का कहर जारी है। महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड में हालात सबसे ज्यादा बुरे हैं। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इतनी बारिश हुई कि वहां गंभीर जलजमाव हो गया। भारी बारिश के बाद भिवंडी में भी गंभीर जल-जमाव हो गया, जिसके कारण कारें आधी पानी में डूब गईं।

मौसम विभाग (IMD) ने आज भी पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कल के लिए मुंबई (Mumbai Weather) में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.