पाकिस्तान ने मारे लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर, 8 जवानों की भी गई जान

0 63

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मी पिछले कई सालों से स्पेशल ऑपरेशन चला रहे हैं.

ऐसा ही एक ऑपरेशन बीते दिन भी चलाया गया. लेकिन इस हमले में पाकिस्तान के ही 8 जवानों की जान चली गई. हालांकि, उन्होंने लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडरों को भी मार गिराया. दरअसल, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया. इस दौरान हथियारबंद उग्रवादियों और पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें 9 उग्रवादी मारे गए और 8 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई.

इनपुट के आधार पर ऑपरेशन

इस स्पेशल ऑपरेशन को इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया. खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में कुछ देर चली मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-इस्लाम के 2 बड़े कमांडर भी मारे गए. इस ऑपरेशन में 7 उग्रवादी और 6 सिक्योरिटी पर्सनल घायल भी हुए हैं.

ऑपरेशन में कुछ लोग घायल

ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला और इस दौरान करीब 3 इलाकों में पाकिस्तानी सेना के जवान तैनात रहे. स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि आस-पास के इलाकों के कुछ निवासी भी इस आपरेशन में घायल हो गए.

चीनी नागरिकों पर बढ़े हमले

बता दें कि जिस इलाके में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है, वहां कई बार चीनी नागरिकों के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के जवानों पर भी हमला हो चुका है. अगस्त 2021 में ग्वादर में चीनी वर्कर्स के एक काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. इससे पहले जुलाई में खैबर पख्तूनख्वाह में चीनी वर्कर्स को ले जा रही बस पर हमला हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.