मुंबई के शिवाजी पार्क में कांग्रेस की रैली के बहाने विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन आज, शामिल हो सकते हैं तेजस्वी-उद्धव

0 40

मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समापन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली आईएनडीआइए के शक्ति प्रदर्शन का माध्यम बन सकती है।

रविवार शाम को होने वाली इस रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राकांपा (शपा) के अध्यक्ष शरद पवार एवं शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे सहित विपक्षी दलों के कई और नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ करेंगे राहुल
राहुल गांधी रविवार सुबह मुंबई में महात्मा गांधी का निवास रहे मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ भी करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार के अनुसार, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियां राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगी। उसके बाद राहुल गांधी अगस्त क्रांति मैदान के निकट स्थित तेजपाल हाल में इन सभी प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

मुंबई में मणि भवन महात्मा गांधी का निवास स्थान होता था
महात्मा गांधी जब भी मुंबई में होते थे तो मणि भवन उनका निवास स्थान होता था। इसके पूर्व शनिवार शाम को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में शिवाजी पार्क के निकट ही स्थित बाबासाहब आंबेडकर के स्मारक चैत्यभूमि पहुंची और वहीं इस यात्रा का समापन भी हुआ। इस अवसर पर राहुल गांधी का साथ देने उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद थीं।

राहुल ने बाबासाहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने चैत्यभूमि पहुंचकर बाबासाहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। चैत्यभूमि पर राहुल गांधी और उनके साथ उपस्थित सभी लोगों को वह प्रस्तावना पढ़वाई गई जो बाबासाहब आंबेडकर ने 26 नवंबर, 1949 को संविधान को अंगीकार करने के लिए लिखी थी और संविधान को स्वीकार करते समय सभी सदस्यों द्वारा पढ़ी गई थी। राहुल गांधी ने उनकी प्रतिमा के सामने कुछ देर बैठकर मौन साधना भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.