Weather Update: अब गर्मी दिखाएगी तेवर! उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक आसमान से बरसेगी आग

0 38

देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, दिल्ली वासियों के लिए मई की शुरुआत खासी राहत भरी रही। दिन भर धूप खिली रहने के बावजूद तेज हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई। आलम यह रहा कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वर्षा की ठंडक से बुधवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में खासी कमी देखने को मिली।

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानि 2 मई को कई राज्यों में हीटवेव अलर्ट और उत्तर-पूर्व के पांच राज्यों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज कई राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट और उत्तर-पूर्व के पांच राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र में 5 मई को हीटवेव की स्थिति देखी जा सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 5 मई तक महाराष्ट्र, गुजरात में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लू से लोगों को राहत मिली हुई है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहने और दिन के दौरान 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 21 और 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बरसात भी हो सकती है।

बिहार के इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी
बिहार में चल रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज भी कई राज्यों में लू की स्थिति बनी रहेगी। इन राज्यों में शामिल है- वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई एवं बांका जिले में लू की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित 17 शहरों में (लू हीट) वेव का प्रभाव बना रहेगा। जबकि, प्रदेश के किशनगंज व गया में गर्म दिन रहने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.