उत्तर कोरिया द्वारा फिर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक अनिर्दिष्ट बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
उत्तर कोरिया के पिछले प्रक्षेपण के बमुश्किल एक महीने बाद जापान की सेना ने भी इस प्रक्षेपण की सूचना दी है और इस साल यह उसका ऐसा 12वां प्रक्षेपण है।
जापान ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एनएचके) ने जापानी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि मिसाइल को उड़ान भरते देखा गया। यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी सैन्य गतिविधियों पर कड़ी शिकायत करने और अमेरिकी जासूसी विमानों पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद हुआ है। प्योंगयांग ने अमेरिकी परमाणु ऊर्जा संचालित क्रूज मिसाइल पनडुब्बी की हाल ही में दक्षिण कोरिया की यात्रा की भी निंदा की थी।
2023 में उत्तर कोरिया ने अपनी पहली ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था और एक नए प्रक्षेपण वाहन पर अपने पहले जासूसी उपग्रह को लॉन्च करने का असफल प्रयास किया था।