नहीं रहे बप्पी दा! डिस्को बीट्स के सरताज संगीतकार का 69 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी का मंगलवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लाहिरी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार की रात को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी. प्यार से बप्पी दा नाम से जाने जाने वाले संगीतकार 69 वर्ष के थे. जानकारी है कि वो जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. वह पिछले साल कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे.
क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नमजोशी ने बताया कि बप्पी दा पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उनके फेफड़ों में खराबी आ गई थी.
डॉक्टर ने बताया कि ’18 दिन आईसीयू में रहने के बाद जब सब पैरामीटर नॉर्मल हो गए तब सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई. उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन रात 11 बजे के करीब उनका निधन हो गया.’
BJP नेता बिप्लब देब ने उनके निधन पर शोक जताया. देब ने कू पोस्ट के जरिए कहा कि ‘उन्होंने भारत का परिचय डिस्को से कराया और भारतीय संगीत में क्रांति लाए. उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.’
बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए. बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है. उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. इनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी और मां का नाम बन्सारी लाहिड़ी है.