असम : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किए

0 36

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में असम की पांच सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दूसरे चरण के लिए अबतक 14 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. दीफू (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अमरसिंह टिस्सो द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से चुनने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक औपचारिकता है कि उनके द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य जारी रहें. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी इलाके दशकों से उग्रवाद से पीड़ित थे लेकिन प्रधानमंत्री की पहल के कारण हिंसा खत्म हुई है और विकास हुआ है.

दीफू (एसटी) सीट से अब तक दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पहले अपना नामांकन दाखिल किया था.

करीमगंज में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) उम्मीदवार सहाबुल आलम चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार बिनॉय कृष्ण रॉय ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस निर्वाचन क्षेत्र से अबतक कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इससे पहले, एसयूसीआई (सी) के प्रज्वल सुदीप देव और निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कुमार ने भी अपना पर्चा दाखिल किया था. सिलचर (एससी) सीट से तीन और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें एसयूसीआई (सी) के प्रवास चंद्र सरकार, बंगाली नवनिर्माण सेना के बरिन्द्र कुमार दास और निर्दलीय राजू दास शामिल हैं.

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सदस्य राधे श्याम विश्वास ने सोमवार को सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस प्रकार सिलचर से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या चार हो गई है.

नागांव में, दो निर्दलीय उम्मीदवारों, अबू शमा और सिखा शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि असम जन मोर्चा के सैफुल इस्लाम चौधरी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया, जिससे अब तक इस सीट से कुल तीन उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं. दरांग-उदलगुरी में, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई) के ललित पेगु ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.