अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल (Crude oil) के दामों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके साथ ही भारत में तेल कंपनियों ने रोज की तरह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों को अपडेट कर दिया है. 17 जनवरी के दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
तेल कंपनियों ने अपडेट किए ताजा दाम
22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 17 जनवरी 2023 को मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता समेत इन शहरों के लिए ताजा दाम जारी कर दिया है. हर दिन सुबह 6 बजे देश की OMCs ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर देती है.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 106.31 94.27
दिल्ली 96.72 89.62
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
एक SMS से पता करें अपने शहर का रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.