पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें- आज सस्ता हुआ या महंगा

0 78

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत की खबर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत (crude oil price) में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के ताजा भाव जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने मंगलवार (27 December 2022) को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतें स्थिर रखी हैं.

सरकारी तेल कंपनियों ने 27 दिसंबर 2022 के लिए Petrol Diesel Price के दाम जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने लगातार 215वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर हैं.

देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल के भाव
दिल्ली पेट्रोल 96.72 डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 106.31 डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.63 डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कहां मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है.

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.