LPG Cylinder के नए रेट हुए जारी, चेक करें अब आपके शहर में कितनी है 19 kg वाले सिलेंडर की कीमत

0 41

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो में फिर से बदलाव किया गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर () बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिये हैं।

यह बदलाव केवल कॉमशर्यिल सिलेंडर में किये गए हैं। 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था। इस बार कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो गया है। यानी कि अब कॉमशर्यिल सिलेंडर का दाम 1773 रुपये है। 1 मई 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमत 103 रुपये थी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी घरेलू सिलेंडर इसी रेट पर मिल रही है।

महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत
19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1773 रुपये में मिल रही है। 1 जून से कोलकता में 1875.50 मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत चेन्नई में 1937 रुपये है। कोलकता में सिलेंडर 85 रुपये, मुंबई में 83.50 रुपये और चेन्नई में 84.50 रुपये सस्ता हो गया है।

बाकी शहरों में सिलेंडर की कीमत
पटना में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2037 रुपये का हो गया है। वहीं 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 1201 रुपसे में मिलेगा।

जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796 रुपये का है और घरेलू सिलेंडर 1106.50 रुपये का है।

इंदौर में अब कॉमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट1877 रुपये हो गया है तो घरेलू सिलेंडर 1131 रुपये में मिलेगा।

तेल की कीमत कैसे तय होती है?
देश में एलपीजी की कीमतें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर महीने निर्धारित की जाती है। तेल की कीमतें वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर तय होती है। इसलिए हर महीने तेल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। कच्चे तेल की कीमतं का सीधा असर एलपीजी की कीमतों पर पड़ता है। इसके अलावा एफओबी, ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यूटी आदि फैक्टरों की वजह से भी एलपीजी की कीमतों में बदलाव किये जाते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.