IND vs SA 1st T20I: मिलर और वॉन डेर डुसेन ने भारत से पहला टी20 छीना, मेहमान 7 विकेट से जीते

0 82

IND vs SA 1st T20I: मिलर और वॉन डेर डुसेन ने भारत से पहला टी20 छीना, मेहमान 7 विकेट से जीते

इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देजर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुयी पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह से चौंकाते हुए उसे पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1से बढ़त हासिल कर ली.

बहुत ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण 212 के स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, जब उसके कप्तान जल्द ही आउट हो गए. उसके बाद ड्वेन प्रेटोरियस ने तेज 29 रन बनाकर मैच में कुछ लय डाली. और इस लय को रैसी वॉन डेर डुसेन (नाबाद 75 रन, 46 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) और डेविड मिलर (नाबाद 64 रन, 31 गेंद, 4 चौके, 5 छ्क्के) ने अपनी सुपर से ऊपर की बल्लेबाजी से एक बहुत मुश्किल जीत को आसानी से अपने पाले में 5 गेंद और 7 विकेट शेष रहते अपने पाले में कर लिया.

पहली पाली में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का खासा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. भारत को दोनों ही ओपनरों इशान किशन (76 रन, 48 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) और ऋतुराज गायकवाड़ ने आतिशी शुरुआत दी. इन्होंने छह ओवरों में ही 50 से ऊपर रन जोड़ दिए थे. गायकवाड़ लौट गए, लेकिन इशान ने जमने के बाद मेहमान बॉलरों की जमकर कटायी की.

इशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर (36), कप्तान ऋषभ पंत (29) और फिर हार्दिक पांड्या (नाबाद 31) ने भी उम्दा हाथ दिखाए. नतीजा यह रहा कि जो लय इशान ने दी थी, वह आखिर तक बनी रही. और भारत कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 का आंकड़ा छूने में सफल रहा, लेकिन भारतीय गेंदबाज इस बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके. दस रन प्रति ओवर से भी ज्यादा जरूरी औसत को दक्षिण अफ्रीकी मिड्ल ऑर्डर वॉन डेर डुसेन और डेविड मिलर ने मिलकर भारत के मुंह से निवाला छीन लिया.

भारत: 1. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. इशान किशन 4. श्रेयस अय्यर 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. अक्षर पटेल 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. आवेश खान 11. युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबाव बावुमा (कप्तान) 2. क्विंटन डिकॉक 3. रीजा हेंड्रिक्स 4. डेविड मिलर 5. ट्रिस्टियन स्टब्बस 6. वायने पार्नेल 7. ड्वेन प्रेटोरियस 8. केशव महाराज 9. तबरेज शम्सी 10. कैगिसो रबाडा 11. एनरिच नॉर्किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.