महंगाई की एक और मार.. LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

0 82

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है.

कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. इसकी कीमत अब 350.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2119.50 रुपये हो गई है.

पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीब 150 रुपये महंगा हुआ था. कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे. बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया था. लेकिन होली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का प्रभाव यकीनन आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. यानि मार्च का महीना लोगों के महंगाई लेकर आया है.

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जहां लोगों की रसोई का बजट बिगड़ेगा, वहीं होटल-रेस्‍तरां और खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.